Assembly elections are due in Kerala this year. Rahul Gandhi is on a tour of Kerala these days. Congress leader and MP from Wayanad, Rahul Gandhi arrived here today to talk to the fishermen. Rahul Gandhi interacted with fishermen on Thangassery coast in Kollam district on Wednesday. During this, he once again spoke of creating a separate ministry for fishermen.
केरल में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राहुल गांधी इनदिनों केरल के दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज यहां मछुआरों से बातचीत करने पहुंचे। राहुल गांधी ने बुधवार को कोल्लम जिले के थांगस्सेरी तट पर मछुआरों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर मछुआरों के लिए अलग से मंत्रालय बनाने की बात कही।
#RahulGandhi #Kerala